दुनिया के झुठे लोगों को

                                                         चित्र - गूगल से साभार

दुनिया के झुठे लोगों को बड़े हुनर आते है,
पर सच्चे लोगों को ये आरोप मार देगा,
पत्थर बहूत ही अच्छे है मेरी निगाहों में,
लोगों की छोटी बातों को हद से गुजार देगा,
किताबें पढ़ पढ़कर इंसान किरदार भूल गया,
लेकिन घर का दुश्मन कभी दिखाई ना देगा,
लाख कह लो यारो सच कभी सुनायी ना देगा,
अब तू ही बता तू मुझे कैसे रिहायी देगा,
जब खुद में नहीं रहा अब तेरा अस्तित्व,
तो फिर तुझे और कैसा अच्छा दिखायी देगा,
कद जो बढ़ाते गये अपना किरदार मारकर,
फिर मत सोच कोई रिस्तों की रजाई देगा,
बदनसीब है वो लोग जो सुरक्षा नहीं करते,
पेड़ भी छाँव और फल देकर पत्थर खिला देगा,
बिखरना छोड़ कर पेड़ो की तरह लड़ना सीख,
कल हवा, धूप, पानी और धूल निखार देगा,
समेट ले "अतुल" अँगुलियों से चादर की तरह,
वरना लोग तेरे साथ रह तुझे पथ पर गिरा देगा॥