AATM-CHINTAN

दिल्ली विश्वविद्यालय में 2013 में दाखिला लिया था और अब समय आ गया दिल्ली विश्वविद्यालय से बाहर निकलने का। आज से लगभग दो साल पहले 24 सितम्बर 2015 को पहली बार शहीद भगत सिंह कॉलेज में कविता प्रतियोगिता में शामिल हुआ था। कविता पाठ करने से पहले ही कुछ लोगों के नाम कुछ लोग सुनाने लगे। एक तरफ लोगों के नाम सुनाये जा रहे थे तो दूसरी तरफ मेरे दिमाग में चल रहा था "नाम में क्या रखा है सचिन भी तो एक नाम ही है तो क्या हम क्रिकेट खेलना छोड़ दे? नहीं यार हमें सचिन की मौजूदगी में सेहवाग बनना पड़ेगा।" पता नहीं इस सोच का कितना असर पड़ा जिन्दगी पर, बस तब से सोच थी कि हर मंच पर नई रचना रखूँ। और इसके लिए मुझे रात रात भर जग जग कर हिन्दी साहित्य को बड़े चेहरों को पढ़ना पड़ा। बहुत से लोगों से मुझे बहुत कुछ सिखना भी पड़ा। आज उसकी ही देन है कि 24 सितम्बर के बाद से दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में 93 जगह (कहानी व कविता प्रतियोगिता का) प्रतिभागी बना, 53 जगह(प्रथम-17, द्वितीय-23 व तृतीय- 13) विजेता रहा। सात जगह से सात्वना पुरस्कार मिला। विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता का अंत श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज पे हो गया। आगे पता नहीं कहाँ तक ये सफर कैसे चलता रहेगा कुछ कह नहीं सकता। इस सुनहरे सफर में जो साथ रहे! जिनसे कुछ सिखने को मिला! जिनसे गुरु जैसा सानिध्य मिला उनमें प्रथम नाम आता आद० गुरुदेव रामबली गुप्ता 'बली' जी का, रामबली गुप्ता जी की छत्रछाया में गीत लिखने का सौभाग्य मिला, गीत लिखता तो हूँ पर कितना कामयाब हूँ पता नहीं। द्वितीय नाम गुरुदेव श्री Ravi Shukla जी का है। रवि शुक्ला सर जब वाणी परिवार में शुरू शुरू में ग़ज़ल सिखाने का काम करते थे तब मुझे कुछ समझ नहीं आता था मैं शान्त हो जाता था कभी कभी खींज जाता था पता नहीं क्या ये मुफाईलुन फाईलातुन की लड़ी लगायें रहतें हैं बहर सानी करते रहते हैं पर ये शुरूआत की बात है, बाद में तो सब कुछ बदल गया, ग़ज़ल लिखने की थोड़ी बहुत कोशिश करने लगा और बहुत डांट भी लगी रवि सर से। लेकिन डॉट के बावजूद भी कभी गुस्सा नहीं आया पता नहीं क्यूँ। सबसे बड़ी बात गुरुजी ने कभी ग़ज़ल बेबहर नहीं लिखने दिया और आज की हालत ये है कि बिना बहर के ग़ज़ल मुझसे लिखी नहीं जाती। कैसी ग़ज़ल लिख पाता हूँ मुझे खुद नहीं पता। चलते है तीसरे नाम की तरफ। तीसरा नाम आता पवन भैया का। पवन भैया कहने के लिए भैया बाकी का काम गुरु जैसा ही है। मुक्तक से लेकर गीत तक सबसे ज्यादा जिनसे सलाह लिया, सबसे ज्यादा जिनसे बहस किया वो नाम है पवन भैया का। कहानी लिखना सिखाने वाले तीन नाम है किसका नाम पहले लिखूँ समझ नहीं आ रहा, तीनों नाम कुछ इस प्रकार है असित कुमार मिस्र (असित भैया) सौरभ चतुर्वेदी (मनेजर बाबू:) ) अतुल कुमार राय (अतुल भैया)। सिखने को बहुत कुछ मिला इन तीनों नामों से पर थोड़ा अलगाव सा लगता है। एक नाम बीच में छूट गया आशुतोष (आशु भैया) आपको कैसे भूल सकता हूँ। आप ही तो थे जो बेबाक समीक्षक है हमारी रचनाओं के। कसौटी पर रचनायें कैसे कसी जाती है कोई आप से सीखे। आपकी भाषा में बोलूँ तो *जीयतार दरद पर नमक रख के कइसे मारते हैं अऊर नमक छोड़िये घाव पर मरहम कईसे लगाते है ये तो आप से सीखना बाकी है।* आशु भैया की शालीनता देखिये समीक्षा करते वक्त ऐसी टिप्पणी करते हैं कि दिल पर लगे और बाद में पूछते हैं बुरा तो नहीं लगा न?? अन्यथा न लीजिएगा। अब सोच रहे होगे कि मै भी दिल पर ले लिया था तो ऐसा कुछ भी नहीं है भैया! न तो अन्यथा लिया और ना ही दिल पर कोई आपकी बात लगी। आपकी सारी बातें दिल में गयी हमेशा कोशिश रही आपको ऐसी रचना दूँ जिस पर आप नकारात्मक टिप्पणी ना कर सके। Umashankar Dwivedi (उमा भैया)Kb Singh(केशर भैया) Satvinder Kumar(सत्तू भैया) का सहयोग और साथ कदम दर कदम है। कुमार सौष्ठव भाई Atul Awasthi भाई Diwakar Dutta Tripathi भैया यानी डाग्डर साहेब Yash भाई आप लोगों की उत्साहवर्धन टिप्पणी कमाल की। बहन Jyoti Tripathi जी आपकी क्या बात करूँ आप तो लगता है मेरे मुक्तकों की ज्योति है। आपकी टिप्पणी के बाद से मुक्तक लिखना कम कर दिया। जब भी मुक्तक लिखने बैठता तो आपकी टिप्पणी याद आ जाती है, दिमाग में एक बात चलने लगती है कि मजाक में मुक्तक नहीं लिखना, कुछ बेहतर मुक्तक लिखना है। Kishan Lal Upadhyayभैया Chhote Lalभैया स्नेहाँशु भैया जनार्दन पाण्डेय(जेपी) सर Manishभैया पिंगलाचार्य निर्दोष भैया राजकुमार भैया प्रवेश भैया रंगनाथ भैया सौजन्य भैया Shivesh भैया Subodhभैया Upendra भैया आप लोगों के स्नेह का बहुत बहुत आभारी हूँ।

अब दूसरी तरफ चलता हूँ। पहले तो DrNikhil Dev Chauhan (निखिल) भैया आपको नमन...। नमन इसलिए क्युकि मुझे नहीं पता कि कोई मेरी रचनायें आप जितना मन से सुनता होगा। मुझे तो फेसबुक अपनी रचनाओं और अपनी फोटोज का डेटाबेस लगता है इसलिए मैं कभी किसी को लाईक कमेंट करने को कहता नहीं हूँ पर आपके दिल से मिले लाईक को नमन करता है। Er Anand Sagar Pandey(अनन्य) भैया आपको क्या कहूँ आप तो दिल में इस तरह बैठे हो कि सारी रचनायें आपसे होने के बाद ही कहीं जा पाती हैं। सुनील भाई और श्री Harendra गुरू जी आप द्वय का हार्दिक आभार। आप द्वय से प्रेरणा मिलती रहती आगे लिखने की, कुछ बेहतर करने की। Purusharth भैया! साहित्य की जानकारी जितनी आपको है उतनी मुझे नहीं है, आपके साहित्य को और आपको एक स्वर में नमन। आप तो हमारी हिम्मत और ताकत सी बन गये हैं। इसका किस तरह से आभार व्यक्त करूँ मेरी समझ से परे है। बाकी साहित्यिक मित्रों में प्रभात Prabhat भाई Mehul भाई Vikram भाई Uzma IshikaVaishnavi कोमलजी Nitika Anuragभाई Shashwatभाई Pavitraभाई Shahbaz Anwarभाई Balmohanभाई Shashankभाई Abbas Qamarभाई कौशलेन्द्रभाई Krishna भाई Mani Dixit कुलभाष्कर भाई Neha Pathak Deepa Yadav Vinod भैया Achyudanand(ऐसी) भैया आप सभी लोगों साथ बने रहने के लिए हार्दिक आभार। आप लोगों से मिले स्नेह और आशीर्वाद का आभारी हूँ।


जय हो।AATM-CHINTAN

No comments: